फरवरी 2010 से अपने अतंराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर शुरू करने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हेली ने बुधवार को अपने 200 अतंराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पूरे कर लिये। ओवल में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चल रही सीरीज़ में अपना दूसरा एकदिवसीय मैच खेलते हुए उन्होने ये रिकॉर्ड कायम किया। 31 वर्षीय एलिसा हेली एक विकेट कीपर सलामी बल्लेबाज़ हैं।
200 मैच खेलने वाली तीसरी महिला
केवल एलिसे पैरी और एलेक्स ब्लैकवेल ही वे दो महिला क्रिकेटर हैं जिन्होने एलिसा हेली से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में 200 मैच खेले हैं। एलिसा ने इन 200 मैचों में अधिकतर छोटे फॉर्मेट के मैच खेले हैं। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए 118 T-20 खेलें है जिसमें उन्होने 2,121 रन बनाऐं हैं जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होने 78 एकदिवसीय मैच और 4 टेस्ट भी खेले हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होने 1881 रन बनाये जिसमें बुधवार को न्यज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले जा रहे मैच के 44 रन भी शामिल हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाऐ हैं। बात करें टेस्ट मैच की तो उन्होने 4 टेस्ट में 201 रन बनाऐ हैं।
बेथ मूनी का भी 100वां अन्तराष्ट्रीय मैच
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की एक अन्य क्रिकेटर बेथ मूनी भी अपना 100वां अन्तराष्ट्रीय मैच खेल रही हैं। बेथ ने 40 एकदिवसीय, 58 T-20 और 2 टेस्ट मैच खेले हैं।
बात करते हैं न्यूज़ीलैण्ड में चल रही महिला एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ की। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रशेल हांईन्स और हेली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए टीम को 82 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम लगातार 21 वनडे जीतने का रिकॉर्ड 2003 में पहले भी बना चुकी है और अब पहले वनडे में न्यूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराते हुए 22 जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग महिला क्रिकेट के कोच हैं।