Xiaomi ने Mi 11 Ultra समेत कई नए फोन किये लॉन्च, जानिये क्या है Specifications

0

Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी ने आज अपने नये Mi 11 Ultra समेत और कई नए फ़ोन्स को लॉन्च कर दिया है। Mi 11 Ultra Xiaomi का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसमें दो डिस्प्ले दी गई है। फ़िलहाल इस फोन को चाइनीज़ मार्किट में ही लॉन्च किया गया है कंपनी ने कहा है कि वे जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में भी पेश करने वाली है।

Mi 11 Ultra की Specifications

Sponsored Ad

Xiaomi के Mi 11 Ultra में 5G डुअल सिम सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। ये फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। इसमें HDR10+ की AMOLED डिस्प्ले लगी है जिसका साईज 6.81 इंच है। इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 3200×1440 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass लगाया गया है और यह Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है।

साथ ही इस फोन की बैक पर भी 1.1 इंच का सेकंडरी AMOLED डिस्प्ले लगा है और ये always on mode सपोर्ट के साथ आता है इस सेकंडरी डिस्प्ले में 450 निटस की पीक Brightness दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर लगा है। साथ ही कंपनी ने इसमें Adreno 660 GPU भी लगाया है।

Mi 11 Ultra के Features

Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में हर्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। इसका वजन 225 ग्राम है। यह फोन 12GB तक के LP DDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 Storage के साथ आता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी है जो कि 67W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, साथ ही इसमें 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाने के लिए कंपनी ने इसमें IP68 रेटिंग का इस्तेमाल किया है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा लगाया गया है जिसके प्राइमरी लेंस में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN2 सेंसर लगा है। यह वाइड एंगल लेंस है। कंपनी ने इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर भी दिया है। इसका दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड लेंस है। और तीसरा मैक्रो लेंस है, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, 5.1 Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Price of Xiaomi Mi 11 Ultra

gadget uncle desktop ad

Xiaomi Mi 11 Ultra के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की चाइना में कीमत 5,999 चीनी युआन है जो की इंडियन करैंन्सी के हिसाब से लगभग 66,400 रुपए है। तो वहीं 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 रखी है जो कि लगभग INR 72,000 रुपए है।

कंपनी ने इसके 12GB Ram और 512GB स्टोरेज कपैसिटी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 रखी है जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 77,500 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में निकाला है और कंपनी ने Mi 11 Pro को CNY 4,999 जो कि इंडियन रुपए के हिसाब से क़रीब 55,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर और Mi 11 Lite 5G को CNY 2,299 यानी कि इंडियन रुपए के हिसाब से करीब 25,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.