Manali Weather: बर्फबारी ने रोकी वाहनों की रफ्तार, फिर भी टूरिस्ट्स के लिए बनी स्वर्ग

0

Manali Weather: नई दिल्ली, मनाली में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गुरुवार शाम को मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला। जैसे ही मालरोड पर रुई जैसे सफेद फाहे गिरने लगे, वहां मौजूद पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बर्फ से ढके इस जन्नत जैसे नजारे को देखकर लोग झूम उठे और इस पल को अपने कैमरों में कैद करने लगे।

पर्यटकों ने मालरोड पर की सेल्फी और मस्ती

Sponsored Ad

बर्फबारी के दौरान मालरोड पर आए सैलानियों ने इस पल का पूरा आनंद उठाया। कुछ लोग स्नोफॉल में नाचते-गाते नजर आए, तो कुछ ने अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाकर यादें संजो लीं। दिल्ली से आए पर्यटक सुमित भट्टाचार्य ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बर्फ तो कई बार देखी थी, लेकिन पहली बार बर्फ गिरते हुए देख रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे यादगार लम्हा है।”

सोलंगनाला में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा

मनाली के पास स्थित सोलंगनाला में भी बर्फबारी के कारण हजारों पर्यटक पहुंचे। यहां स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और अन्य स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स का लोगों ने भरपूर मजा लिया। हालांकि, भारी बर्फबारी की वजह से आम गाड़ियां नेहरूकुंड से आगे नहीं जा पाईं।

वाहनों की आवाजाही प्रभावित, फोर बाय फोर गाड़ियां ही चल सकीं

डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी की वजह से सामान्य वाहन नेहरूकुंड तक ही भेजे गए, जबकि फोर बाय फोर गाड़ियों को ही सोलंगनाला तक जाने की अनुमति दी गई। सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण कई वाहन स्किड होने लगे, जिससे सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

पर्यटन कारोबार को मिली नई रफ्तार

gadget uncle desktop ad

मनाली में हुई इस बर्फबारी ने पर्यटन उद्योग को भी जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। होटल, रेस्तरां और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े व्यवसायियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक पर्यटक मनाली का रुख करेंगे। दिसंबर से फरवरी के बीच यहां टूरिज्म पीक सीजन में रहता है और इस बार भी यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

बर्फबारी देखने का यह है सही समय

अगर आप भी मनाली की ताजा बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यह सही समय है। हालांकि, बर्फीली सड़कों और ठंड को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े, बूट और जरूरी एहतियात के साथ ही यात्रा करें।

Read More: Latest News

Leave A Reply

Your email address will not be published.