Huawei Mate XT: सबसे महंगा, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 50MP कैमरे के साथ सितंबर में होगा लॉन्च

0

दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन बनाने वाली Huawei अब अपना दूसरा मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Huawei Mate XT Ultimate Design पेश किया था, जो Kirin 9010 चिपसेट के साथ आया और मार्केट में तहलका मचा दिया। अब लीक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसका अगला वर्जन, Huawei Mate XT 2 (या शायद Mate XTs) जल्द ही मार्केट में आ सकता है और इस बार कलर ऑप्शंस भी ज्यादा होंगे।

क्या खास है इस लीक में?

Sponsored Ad

चाइनीज टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, जहां पुराना मॉडल सिर्फ दो रंगों — डार्क ब्लैक और Rui रेड — में आया था, वहीं नया मॉडल ब्लैक, पर्पल, रेड और व्हाइट, यानी चार रंगों में उपलब्ध होगा। फोन का कोडनेम ‘Greenlan’ है और इसे सितंबर में लॉन्च करने की उम्मीद है। ये दुनिया का दूसरा मास-प्रोड्यूस्ड ट्राई-फोल्ड फोन होगा और कंपनी इस बार ज्यादा प्रोडक्शन करके ज्यादा सेल्स का लक्ष्य रख रही है।

कैसे होंगे इसके फीचर्स?

लीक्स के अनुसार, Mate XT 2 में पिछले मॉडल जैसा ही डिस्प्ले और बैटरी होगी, लेकिन इसमें नया Kirin 9020 चिपसेट मिलेगा, जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 50-मेगापिक्सल का नया मेन रियर कैमरा (वैरिएबल अपर्चर के साथ) और अपग्रेडेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है।

ग्लोबल लॉन्च और कीमत

Huawei ने इस फोन के लिए GRL-AL20 मॉडल नंबर के साथ रेगुलेटरी अप्रूवल फाइल किया है। पहले इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद ग्लोबल मार्केट में लाया जा सकता है। कंपनी का टारगेट है कि यह सैमसंग के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन से मुकाबला करे।

पुराने मॉडल की सफलता

gadget uncle desktop ad

Mate XT Ultimate Design अभी भी दुनिया का एकमात्र कमर्शियल ट्राई-फोल्ड फोन है। इसे पिछले साल सितंबर में चीन में 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 19,999 (लगभग ₹2,35,900) में लॉन्च किया गया था। महंगा होने के बावजूद कंपनी ने इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं। अब Mate XTs में ज्यादा रंग, नया चिपसेट और बेहतर कैमरे होंगे, लेकिन डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.