ये Nepalese Cricketer एशिया कप में कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

Asia Cup 2023 में पहली बार एंट्री कर रही नेपाल की टीम काफी अनुभवी भी है इस टीम के कुछ क्रिकेटर बड़ा उलटफेर करने की काबलियत रखते हैं।

पिछले कुछ महीनों में नेपाल की टीम नें Hong Kong और कई बड़ी टीमों को हराया है। ICC ​वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नेपाल ने UAE की टीम को कई बार हराया है।

एशिया कप में नेपाल अपने पहले मुकाबले में वनडे की नम्बर 1 टीम पाकिस्तान से जीतने की पूरी कोशिश करेगा। Nepalese Cricketer में कुछ खिलाड़ी काफी शानदार हैं।

आपको बता दें नेपाल की ओर से (कुशल मल्ला) Kushal Malla, सन्दीप लमीछने (Sandeep Lamichhane)  और भीम शार्की (Bhim Sharki) शानदार खिलाड़ी हैं।

कुशल मल्ला (Kushal Malla) अभी तक 28 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं और उनका बल्लेबाज़ी औसत 28.4 है। उन्होने 28 मैचों में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

23 वर्षीय सन्दीप लमीछने (Sandeep Lamichhane) दांए हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज हैं। वे मात्र 50 मैचों में 111 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट रहा है।

बात करते हैं भीम शार्की Bhim Sharki की। इन्होने 18 मैचों से 32.4 की औसत से 453 रन बनाये हैं। इसके अलावा वे अपने छोटे से करियर में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।

पहली बार Asia Cup 2023 में खेल रही इस टीम से क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि ये बड़े Nepalese Cricketer एशिया कप क्रिकेट में क्या अदभुद कर दिखाते हैं।