"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित मोदी के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है।
Image Credit: Instagram @iamshaileshlodha
जानकारी के मुताबिक, फैसला मई 2023 में आया था और जिसके तहत असित मोदी को शैलेश की बकाया राशि, शर्तों के अनुसार एक करोड़, पांच लाख, चौरासी हजार का भुगतान करना है।
Image Credit: Twitter @AsitKumarrModi
अप्रैल 2022 में शो छोड़ने के बाद शैलेश ने अपने बकाया पैसों के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया।
Image Credit: Instagram @iamshaileshlodha
दोनों पक्षों के वकील की सहमति और शर्तों के आधार पर, बैंकप्सी कोड के माध्यम से मामले को हल किया गया।
Image Credit: Twitter @AsitKumarrModi
शैलेश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लड़ाई सिर्फ पैसे की नहीं, न्याय और आत्मसम्मान की है।
Image Credit: Instagram @iamshaileshlodha
शैलेश ने शो छोड़ने के कारणों पर तो चर्चा नहीं की, लेकिन उन्होंने अपना पैसा वसूल करने में कानूनी धाराओं का सामना करने का जिक्र किया।
Image Credit: Instagram @iamshaileshlodha
शैलेश द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद शो के एक अन्य अनाम एक्टर को भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा उसका बकाया भुगतान किया गया था।
Image Credit: Instagram @iamshaileshlodha