बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्में एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है।
ओ माई गॉड 2 और गदर 2 के बीच कंप्टीशन काफी जोरदार होने की संभावना है। आईये आपको बताते हैं, एडवांस बुकिंग में कौन चल रहा है आगे।
आपको बता दें कि 2001 में भी गदर-1 के साथ आमिर की 'लगान' रिलीज़ हुई थी जिसमें गदर-1 ने 106 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन की थी जबकि 'लगान' केवल 58 करोड़ ही जुटा पाई थी।
OMG 2 और Gadar 2 के टिकट 10 दिन पहले से बिकने शुरू हो गऐ हैं। फिलहाल OMG 2 अपने कंटेट को लेकर भी कंट्रोवर्सी में आ चुकी है।
मीडिया रिपार्ट्स के मुताबिक Gadar 2 के अब तक 14 हजार टिकट बिक चुके हैं। सिनेपोलिस थियेटर से फिल्म की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है।
वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार OMG 2 के अभी तक लगभग 1 हजार टिकट ही बिके हैं। इस फिल्म के ज्यादातर टिकट आइनॉक्स और पीवीआर पर बुक हुए हैं।
Gadar 2 ने टिकट की बिक्री से अब तक 35 लाख की कमाई कर ली है और फिल्म को लगभग 20 से 25 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। दर्शकों का रूझान गदर-2 की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है।