'वागले की दुनिया' से मशहूर हुए एक्टर अंजन श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन दिवालिया हुए थे।
1990 में, जब अमिताभ बच्चन की "शंहशाह" बन रही थी उन दिनों, जिस बैंक में अंजन श्रीवास्तव काम करते थे उसी बैंक में अमिताभ का अकाउंट खुलवाने में मदद की थी।
उन दिनों अंजन और अमिताभ बच्चन के संबध काफी फले-फूले, अंजन ने सदी के महानायक के चुनौतीपूर्ण क्षणों में बहुत साथ दिया। अंजन ने बताया कि KBC के बाद चीजें खराब हो गईं।
एक इंटरव्यू में अंजन ने बताया कि, ABCL में काफी घाटा हुआ और वे दिवालिया हो गऐ। उसके बाद KBC से उनकी वापसी हुई।
अंजन ने बताया कि, उन्हे आश्चर्य कि कैसे उन्होने सभी पुराने दोस्तों से किनारा कर लिया। KBC के बाद वे बदले हुए इंसान थे।
अंजन ने आगे कहा कि, 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद रिश्तों की गतिशीलता कम होती गई और रिश्तों के बीच गर्मजोशी समाप्त होने लगी।
उन्होने बताया, जया बच्चन होली के मौके पर उनके परिवार को अपने यहां बुलाती थीं लेकिन समय के साथ रिश्ते कम होते गऐ और संम्पर्क कम हो गया।