28 हजार वाला Vivo V25 5G फोन मिल रहा है 19 हजार में, आज से शुरू हुई सेल

0

नई दिल्ली, वीवो ने आज अपने स्मार्टफोन Vivo V25 5G को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ईकॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की पहली सेल शुरू हो गई है। Vivo V25 5G की पहली ही सेल में इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है जिसके कारण 28000 की कीमत वाला फोन आपको केवल 19000 में मिल सकता है। वीवो ने इस फोन में एक नया ​फीचर दिया है जो इसके रंग से जुड़ा है। आपको बता दें कि V25 5G का बैक पैनल कलर चेंजिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। आज 20 सितंबर 2022 दोपहर 12 बजे से इसकी पहली सेल शुरू भी हो चुकी है। कीमत के आधार पर इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिये गऐ हैं वो भी आपको बता देते हैं।

Vivo V25 5G पर उपलब्ध डिस्काउंट

Sponsored Ad

वीवो कंपनी ने फोन की सेल को सफल बनाने के उद्देश्य से इस पर भारी भरकम डिस्काउंट की घोषण की है। V25 5G के बेस मॉडल 8GB/ 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 27,999 तय की है और 12GB/ 256 GB स्टोरेज के मॉडल की कीमत 31,999 तय की गई है लेकिन आप इस फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन की लॉन्चिगं को ध्यान में रखते हुए ​कंपनी ने ग्राहकों को कुछ खास ऑफर भी दिये हैं। यदि आप ICICI, HDFC और SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको इस पर 2500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

इस तरह फोन की कीमत 25,499 हो जाती है। इसके अलावा Vivo V25 5G की खरीद पर आपको एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है जो आपके पुराने फोन के मॉडल और कीमत के अनुसार तय किया जाएगा। फिर भी आपको अधिकतम 19,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफ़र मिलेगा जिसके कारण फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके पुराने फोन पर 6,500 का एक्सचेंज मिल जाता है तो आपको V25 5G मात्र 19000 में मिलने वाला है। आपको एक बात जानकर ओर भी हर्ष होगा कि आप इसे No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

V25 5G के स्पेसिफिकेशन

अब आपको V25 5G के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते हैं। सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिस्पले की।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

डिस्प्ले: V25 5G में आपके लिए 6.44 इंच का बड़ा डिस्पले दिया गया है जो Full HD+ है और स्क्रीन का रिज़ाल्यूशन 1080 x 2404 पिक्सल है। फोन के डिस्पले पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेस्सर: फोन में MediaTek MT6877 Dimensity 900 (6nm) ओक्टाकोर प्रोसेस्सर दिया गया जिसकी सपोर्ट में 8GB और 12GB रैम दी गई है।

gadget uncle desktop ad

कैमरा: फोन की कीमत के आधार पर आपको फोन में शानदारा तीन कैमरे का सेटअप मिल जाता है जिसमें 64MP, f/1.8 का मेन कैमरा, 8MP, f/2.2 का अल्ट्रावाईड और 2 MP, f/2.4 का मैक्रो कैमरा दिया है। इस कैमरे से आप अधिकतम 4K@30fps विडियो शूट कर सकते हैं। बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 50MP, f/2.0 का फ्रंट कैमरा मिल जाता है और फ्रंट कैमरे से भी 4K विडियो बनाया जा सकता है।

बैटरी बैकअप: फोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल जाती है जिसे 44W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।

रंग: फोन को 2 रंगों में लॉन्च किया गया है। फोन, Elegant Black और Surfing Blue में उपलब्ध है।

अन्य फीचर्स: फोन में ओर क्या फीचर दिये गऐ हैं वो भी जान लेते हैं। इसमें आपको 3.5mm जैक और FM Radio नहीं दिया गया है। इसके अलावा Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.2, USB Type-C 2.0 आदि के फीचर्स मिल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.