RX 100 Bike Price: यदि आप भी रहे हैं RX 100 Bike के दीवाने तो आपके लिए है खुशखबरी, बड़े इंजन पावर के साथ जल्द होगी वापसी

0

नई दिल्ली, जी हां दोस्तो आपने बिल्कुल सही पढ़ा। 80 के दशक की सुपर फास्ट बाईक RX 100 Bike का दीवाना कौन नहीं रहा होगा, यदि आप भी इस बाईक के प्रशंसक रहे हैं तो आपको जल्द ही इससे जुड़ी खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि मोटर बाईक कंपनी यामाहा (Yamaha) अपने इस लिजेंडरी ब्रांड को एक बार फिर से लॉन्च करने का मन बना चुकी है ओर वो भी ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ। फिलहाल आपको बता दें कि इस बाईक का इंजन पॉवर कितना होगा? और RX 100 Bike Price क्या रहेगा? इसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं हैं।

यामाहा RX 100 Bike Price

Sponsored Ad

यामाहा RX 100 Bike, 2 स्ट्रोक इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई थी जिसे भारत की पहली स्पीड बाइक भी माना जाता है इसके बाद हीरो हॉन्डा की बाईक Hero Honda CD 100 ने काफी धूम मचाई थी जो उस वक्त की 4 स्ट्रोक इंजन वाली पहली बाईक थी। खैर, आपको बता दें कि कुछ महीने पहले, यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने RX 100 Bike की वापसी के संकेत दिये थे। खास बात है कि RX 100 Bike अब दमदार इंजन के साथ वापसी कर सकती है।

यामाहा ने बाईक का नाम RX 100 बचा कर रखा था और इस नाम से कोई अन्य बाईक मार्किट में नहीं उतारी थी लेकिन यामाहा कंपनी इस आइकॉनिक नाम को जल्द भारत में नऐ रूप में उतारने जा रही है।

RX 100 Bike का इंजन

यामाहा ने 80 के दशक में जो बाईक मार्किट में उतारी थी वो 2 स्ट्रोक, 100 CC बाईक थी लेकिन अब 2 स्ट्रोक बाईक की जगह 4 स्ट्रोक ने ले ली है जबकि 100 CC की मोटरसाइकिल कई कंपनियों ने मार्किट में उतारी हुईं हैं। बात करें TVS की बाईक की तो कंपनी ने रेडर 125 (Raider 125) इसी साल 19 अक्टूबर को लॉन्च की थी। इसके अलावा Yamaha की 150 CC और 250 CC की अन्य बाईक्स भी हैं ऐसे में RX 100 Bike का इंजन 100 CC से 250 CC के बीच ही रहने की उम्मीद है। यदि कंपनी RX 100 को 250 CC इंजन के साथ लॉन्च करती है तो ये Royal Ennfield 250 को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम है।

Sponsored Ad

Sponsored Ad

कब होगी लॉन्च

कंपनी ने आर. एक्स. 100 को एकबार फिर लॉन्च करने की मंशा तो साफ कर दी है लेकिन बाईक कब लॉन्च होगी और RX 100 Bike Price क्या होने वाला है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इतना अवश्य है कि बाईक को रेट्रो लुक दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी एक इलैक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारने पर काम रही है जो 2025 में लॉन्च होगा और ये माना जा रहा है कि RX 100 Bike, 2026 में मार्किट में लॉन्च हो सकती है।

gadget uncle desktop ad

1985 में लॉन्च हुई RX 100 Bike

इस बाईक को भारत में 1985 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के साथ ही इसने सभी का दिल जीत लिया था। देखते ही देखते इस बाईक की तादाद भारत की सड़कों पर बढ़ने लगी। इसकी इतनी ज्यादा लोकप्रियता का कारण था कि RX 100 Bike केवल 7 सेकेंड में 100km प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती थी। इस नाम को एक बार फिर से लॉन्च करना कंपनी के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

x