इंग्लैंड के सहायक कोच कोलिंगवुड ने Rishabh Pant को कहा ‘सलाम’, हम डरे नहीं हैं वापसी करेंगे

0

बर्मिंघम, भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने ऋषभ पंत की शानदार पारी को सलाम किया है। Rishabh Pant की 146 रनों की बेहतरीन टेस्ट पारी ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है इस पर सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि हम डरे नहीं हैं और मैच में वापसी करेंगे।

Rishabh Pant की शानदार बल्लेबाज़ी

Sponsored Ad

पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 98 रन पर अपने 5 बल्लेबाज़ खो चुकी थी, इस स्थिति में ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला और 146 रन की यादगार पारी खेली। उन्होने 111 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 4 छक्के लगाऐ। ऋषभ की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 338 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। ऋषभ पंत जो रूट की गेंद पर ज़ैक चरोली के हाथों कैच कराऐ गऐ।

रविन्द्र जडेजा ने लगाया शतक

मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 416 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया जिसमें रविन्द्र ​जडेजा की 104 रनों की शतकीय पारी का भी योगदान रहा। रविन्द्र जडेजा ने 194 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक मैच बारिश के कारण रूका हुआ था।

मैच में वापसी करेंगे: पॉल कोलिंगवुड

Sponsored Ad

Sponsored Ad

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन पंत की पारी को सलाम। जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है।’’

कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से ये साफ है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं।’’

gadget uncle desktop ad

उन्होंने कहा, ‘‘हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे। हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं। हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.