David Warner 100 Test: 100वें टेस्ट में सैंकड़ा लगाकर डेविड वार्नर ने पूरे किये 8000 रन

0

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन डेविड वार्नर (David Warner) के लिए यादगार बन गया। ​डेविड वार्नर अपने क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे थे और इस टेस्ट के दूसरे दिन उन्होने शानदार शतक लगाकर इस दिन को यादगार बना दिया साथ ही इस शतक की बदौलत उन्होने टेस्ट में 8000 रन भी पूरे कर लिये।

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा की एक गेंद पर शानदार चौका लगाकर, डेविड वार्नर ने अपना शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक डेविड 192 रन पर ​नाबाद बने हुऐ थे जिसमें वे 15 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे। डेविड के खाते में अब 25 शतक आ चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध उनकी ये 5वीं सेंचुरी है।

Sponsored Ad

8000 रन पूरे करने वाले 8वें बल्लेबाज़ (David Warner 100 Test)

डेविड वार्नर के लिए ये टेस्ट इसलिए भी खास रहा कि अपने 100वें टेस्ट में उन्होने शतक लगाकर अपने 8000 रन भी पूरे किये और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में 8वें नम्बर पर आ गये। बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो डेविड वार्नर (David Warner), ऑस्ट्रेलिया के 7वें बल्लेबाज़ हो गऐ हैं जिन्होने 8000 रन का आंकड़ा प्राप्त किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होने 168 पारियों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 257 रन है।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच और रन सचिन के नाम

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में ​डेविड वार्नर अब 10 पायदान पर आ गये हैं। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। उन्होने 200 टेस्ट मैच खेले हैं और और 53.78 की औसत से 15,921 रन बनायें हैं जो इस लिस्ट में सबसे उपर हैं। सचिन का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 248* (Not Out) रहा। इस लिस्ट में इंग्लैंड के जे.एम. एंडरसन (177) टेस्ट के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168) टेस्ट के साथ तीसरे नम्बर पर हैं। रिकी पोंटिंग पोंटिंग ने भी अपने 100वें टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, दोनों पारियों में शतक लगाये थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.